गौरीगंज, जनवरी 13 -- संग्रामपुर। विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के चुलिहा-इंटौरी के कच्चे रास्ते पर जलनिकासी के लिए पाइप डाली गई थी। जिससे रास्ते पर गहरा गड्ढा हो गया है। यह समस्या बीते छह माह से बनी हुई है। जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण शंकर ने बताया कि कच्चे रास्ते के निर्माण के समय जलनिकासी के लिए पाइप डाली गई थी। बड़े वाहनों के आने जाने से पाइप टूट गई और रास्ते पर बड़ा गड्ढा बन गया। कई बार लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लोगों ने नई पाइप लगाकर रास्ता दुरुस्त कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...