गाजीपुर, नवम्बर 24 -- बारा। गहमर थाना क्षेत्र स्थित बारा गांव के निवासियों को जल निकासी की समस्या से छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार अधिकारियों को तथा जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान आकर्षित कराने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान के कई बार सफाई कर्मचारियों द्वारा पानी निकालने का प्रयास भी किया गया लेकिन प्रयास निरर्थक साबित हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि दस लोगों ने मिलकर इस समस्या को ग्राम प्रधान द्वारा संचालित सफाई व्यवस्था को नाकाफी बताया। तो उनके द्वारा भी उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी सड़क पर गंदे पानी को लेकर कोई सुधार होता नहीं दिखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...