मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- औराई। रतवारा गांव में दर्जनों एकड़ में जलजमाव से मुक्ति के लिए रतवारा पश्चिमी पंचायत के मुखिया अबू बकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि जलनिकासी होने तक धरने पर बैठे रहेंगे। उनके साथ नौशाद आलम, मुजफ्फर आलम, उजाले, जमीरूल हसन, दिनेश्वर चौधरी, पुरुषोत्तम सिंह आदि बैठे हैं। इधर, सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि नाला खुलवाने से फसलों को नुकसान होगा। नाला खुलवाना जनहित में ठीक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...