भभुआ, जुलाई 18 -- (पेज चार) चैनपुर। प्रखंड के खरिगावां चौराहा से एनएच 2 को जोड़नेवाली सड़क पर पसरे पानी की निकासी के लिए पहुंची पथ निर्माण विभाग की टीम को शुक्रवार को भी अतिक्रमणकारियों खुदाई करने से रोक दी। विभागीय अधिकारी जेसीबी व मजदूर के साथ पहुंचे थे। जैसे ही खुदाई शुरू कराई अतिक्रमणकारियों ने चौथी बार काम रोकवा दिया। ऐसे में उन्हें बार-बार लौटना पड़ रहा है। जबकि जलजमाव के कारण यहां आए दिन छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है। उनके विरुद्ध चैनपुर थाने में सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सड़क के दोनों ओर हमारी जमी है, जिसपर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। अधिवक्ता संघ की बैठक में मुद्दों पर चर्चा भभुआ।...