गंगापार, जून 12 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के पियरी गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रामजी मिश्र ने बीडीओ मांडा अमित मिश्र को प्रार्थना पत्र देकर गांव में इंटरलॉकिंग सड़क तथा जल निकासी के लिए पाइप लाइन व नाली की मांग की है। आरोप लगाया है कि विकास खंड से काफी दूर होने के कारण जांच पड़ताल न होने से गांव में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों में मानक की अनदेखी की गई है, जिससे निर्माण कार्यों में काफी कमी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...