बिजनौर, जुलाई 21 -- ग्राम नौरंगाबाद स्थित महारानी बाग कॉलोनी में जल निकासी की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। लगातार बारिश के चलते कॉलोनी में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घरों का पानी खाली प्लाटों में भरकर तालाब का रूप ले चुका है। जलभराव के कारण मच्छर, मक्खी, केंचुए, जोक और सांप आदि बड़ी संख्या में घरों की दीवारों और छतों तक पहुंच गए हैं, जिससे महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासियों ने कॉलोनाइजर शैलजा सिंह से कई बार जल निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके विरोध में कॉलोनीवासियों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से समाधान की मांग की है। प्रदर्शन में कुसुम चौहान, मीना राजपूत, गरिमा गहलोत, आभावती देवी, कमलेश देवी, तेजपाल सिंह, दुष्यंत सिंह, हरविंदर सिंह, गजेंद्र ...