बिजनौर, मई 6 -- छत पर बने कमरे में आग लगने से लकवाग्रस्त वृद्ध मां-बाप जलते रहे और उनकी चीत्कार भी नीचे मकान में सो रहे परिजनों तक नहीं पहुंच सकी। परिजनों को आग की खबर नहीं लग पाई। मोहल्लेवासियों ने दो बार परिजनों को उठाया। वृद्व दंपति की मौत से गांव में शोक की लहर है। रविवार रात बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव कुजैठा में छत पर बने कमरे में रह रहे लकवाग्रस्त वृद्ध दंपति की आग में जलने से मौत हो गई। परिजन नीचे मकान में सोते रहे और उन्हें इसकी खबर तक नहीं लग पाई। रूप सिंह और परिजनों की माने तो मोहल्ले वालों ने उन्हें दो बार उठाया था। रूप सिंह के अनुसार पहले करीब साढ़े तीन बजे छत पर सो रहे पड़ोसियों ने उनको शोर मचाकर बताया कि वृद्ध आवाज लगा रहे हैं, जाकर देखा तो लकवाग्रस्त महावीर सिंह चारपाई से नीचे फर्श पर पड़े मिले थे। जिस पर वह उन्हें बिस्तर पर ...