नोएडा, दिसम्बर 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-36 अंडरपास के पास मंगलवार शाम को चलती कार में आग लग गई। कार सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के जाम होने से पहले ही तीनों ने छलांग लगा दी। कार सेक्टर-18 की तरफ जा रही थी। घटना का जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें दिख रहा है कि कार पूरी तरह से जल रही है। लपटें काफी दूर तक जा रही हैं। उधर से गुजरने वाले लोग इसका वीडियो बना रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि अंडरपास से गुजरते समय कार के बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा था। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोकी और साथी सवारों के साथ बाहर निकल गया। महज एक मिनट के अंदर आग ने कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से अंडरपास पर यातायात...