सिमडेगा, दिसम्बर 30 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पंचदेवालय मंदिर में अमित कुमार गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अयोध्या में हुए श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव के मौके पर 20 जनवरी से 22 जनवरी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ करने का निर्णय हुआ। इसके अलावे कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का भी आयोजन करने का निर्णय हुआ। धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों के बीच कार्यो का बटवारा किया गया। पूजन कार्यक्रम में संतोष मिश्रा को मुख्य आचार्य, चंदन मिश्रा एवं विवेक मिश्रा को सहायक आचार्य और अमित कुमार गोयल को सपत्निक यजमान बनाने की सहमति दी गई। मंच संचालन की जिम्मेवारी सुभाष साहू और विवेक मिश्रा को दी गई। पूरे कार्यक्रम...