गुमला, जुलाई 3 -- गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर बुधवार रायडीह प्रखंड के जलडेगा गांव में 16 पीटीजी परिवारों के बीच उरद, धान और मक्का के 10-10 किलोग्राम बीज का वितरण किया गया। बीज की मांग ग्रामीणों ने उपायुक्त से की थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले की सभी पंचायतों में बीज वितरण तेजी से हो रहा है। अब तक 86प्रतिशत वितरण पूरा हो चुका है।अगले सात दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...