समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत बागमती वाटर वेज बांध के अंदर बसे चौड़ों में जलजमाव रहने से किसानों के रबी फसल पर संकट उत्पन्न हो गया है। जानकारी के अनुसार बागमती नदी में बाढ़ का पानी अक्टूबर माह में आने से निचले हिस्सों के चौड़ में पानी का फैलाव हो गया था। वहीं बारिश होने की वजह से पानी का जमाव भी हो गया था। जिसके कारण सोरमार, श्रीनाथ पारन, राम पारन, रतनपुर, डरोरी,मदनपुर, फुलहट्टा, घोघराहा आदि चौड़ के खेतों में जलजमाव बरकरार है। लोगों की मानें तो उक्त चौड़ में कई जगहों पर खेतों में चार से पांच फीट पानी अभी भी है। वही उच्च स्थल के खेतों से पानी की निकासी तो हुई है लेकिन कीचड़ रहने से खेत की जुताई संभव नहीं है। सोरमार के किसान रामा शंकर ठाकुर, डरोरी के राम नरेश ठाकुर, सुजीत ठाकुर, बघला के नुनु पांडे आदि ने बताया की नवंबर माह...