समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- मोहिउद्दीननगर । मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के दियारा और सरैसा दोनों भागों के सभी 17 पंचायत के हजारों एकड़ खेतों में अभी भी जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिससे रबी मौसम की प्रमुख फसल गेहूं और अन्य फसलों की बुआई में काफी देरी हो रही है। खेतों में अभी भी जलजमाव के कारण कहीं नमी बनी हुई है तो कहीं खेतों में पानी लगी हुई है। पानी लगी खेतों में नमी के कारण किसान समय पर गेहूं की बुआई नहीं कर पा रहे हैं, जिसका सीधा असर फसल के उत्पादन और गुणवत्ता पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते जलजमाव नहीं समाप्त हुआ तो इस बार गेहूं की बुआई तय समय पर संभव नहीं हो पाएगी, जिससे फसल प्रभावित होगी। इस कारण लागत पूंजी में भी नुकसान होने की चिंता किसानों को सता रही है। जबकि कई क्षेत्रों में एकल फसल पर भी खतरा म...