मधेपुरा, मई 19 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र में बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य कई जगहों पर जलजमाव से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। खासकर ब्लॉक परिसर में झील सा नजारा उत्पन्न हो गया है। ब्लॉक परिसर में मिट्टी भराई कार्य और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अंचल व ब्लॉक गेट और स्टेट हाइवे 91 पर दोनों तरफ पानी जमा हो गया है। वहीं प्रखंड के रामनगर बाजार हनुमान मंदिर चौक पर जलजमाव से लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। मधुबनी चौक और रामनगर बाजार से मधुबनी रोड में जगह जगह जलजमाव की समस्या गंभीर बन गयी है। इस जलजमाव और सड़क में बने गड्ढे से आवागमन में लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। जलजमाव की समस्या दूर करने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लापरवाह ब...