मधुबनी, नवम्बर 12 -- लौकही,निज संवाददाता। लौकही बाजार के लोगों को अब तक जल जमाव से निजात नहीं मिल सकी है। बतादें कि अब बरसात का मौसम समाप्त हो चुका है,अब ठंड भी धीरे- धीरे बढ़ने लगा है, लेकिन यहां के सड़कों से जल निकासी की सुविधा बहाल नहीं हो सकी। खासकर लौकही बाजार से थाना तक जाने वाली सड़क की स्थिति मस्जिद मोड़ के निकट काफी खराब है। यहां लोगों को जल जमाव होके गुजरना पड़ता है। इसी तरह लौकही बाजार से राजा चौक तक जाने वाली सड़क में सिंगराही राम जानकी मंदिर के निकट सड़क पर जल का जमाव है। इसकी निकासी के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसका निदान करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...