मोतिहारी, जून 24 -- रक्सौल। मानसून शुरू होने के साथ ही शहर में सोमवार सुबह से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।भारत-नेपाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क यानी शहर के मेन रोड ,सहित मछली बाजार रोड,बैंक रोड,पोस्ट ऑफिस रोड,सब्जी बाजार के साथ ही नगर क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों और गली मोहल्ले में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रक्सौल अनुमंडल कार्यालय और डंकन अस्पताल में भी स्थिति खराब है, मरीजों को परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...