गोपालगंज, जून 23 -- बरौली । प्रखंड के महम्मदपुर नीलामी, महमदपुर मटियारा,पिपरा, पचरुखिया,कुतलीपुर,बलहा भीखमपुर,गांव के खेतों में नहर का अत्यधिक पानी जमा होने से खेती करना मुश्किल हो गया है। बसपा नेता सचिन कुमार सिंह का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी सारण मुख्य नहर के महम्मदपुर-भीखमपुर के बीच स्थित केवाड़ा का गेट खुला हैं। जिससे नहर का पानी गिर कर नौलाखा पुल से धमही नदी में पहुंच रहा हैं। धमही नदी में गाद,बालू जमा होने से नदी का अस्तित्व खत्म हो गया हैं। जिससे नहर का पानी खेतों में पसर रहा है। खेतों में पानी पसारने से किसान धान का बीज नहीं गिरा पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...