गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- कुचायकोट। एक संवाददाता पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जलजमाव अब भी बरकरार है। सड़कों के डूबे रहने व घरों में पानी घुसे रहने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है।पहाड़पुर दयाल, कुर्म टोला और भोपतापुर के ग्रामीणों ने बताया कि पानी घर के दरवाजों और निचले इलाकों में प्रवेश कर चुका है। कई घरों के आंगन में जलभराव हो गया है। गांवों में पानी की गहराई और तेज बहाव के कारण लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पहाड़पुर दयाल गांव चारों ओर से पानी से घिर गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...