मधेपुरा, जून 17 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। भीषण गर्मी के बीच बारिश होने के कारण जहां आमलोगों को थोड़ी राहत मिली, वहीं नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जलजमाव का नजारा कायम हो गया है। सोमवार की दोपहर लगातार बारिश से मुख्य सड़क सहित अन्य संपर्क सड़कों पर जलजमाव के कारण लोग परेशान बने रहे। जलनिकासी की पुख्ता व्यवस्था नहीं रहने से विभिन्न मुहल्ले में जलजमाव बना रहा। शहर के पूर्णिया गोला चौक, कर्पूरी चौक, सुखासन रोड सहित अन्य जगहों पर जलजमाव के कारण आमलोगों व राहगीरों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी। मुख्य सड़क से जीवन सदन की ओर जाने वाली सड़क, रासबिहारी हाईस्कूल जाने वाली सड़क सहित अन्य सड़कों पर जलजमाव का नजारा बना हुआ है। मधेपुरा से सिंहेश्वर जाने वाली एनएच 106 में बॉबी नर्सरी रोड से नौलखिया जाने वाली सड़क में विभिन्न जगहों पर जलजमाव कायम ह...