बेगुसराय, अगस्त 5 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। निगम के द्वारा सोमवार को नगर निगम के अलावा सिमरिया धाम में सफाई एवं जलनिकासी कार्यों को त्वरित रूप से संपन्न कराया गया। अंतिम सोमवार को लेकर सिमरियाधाम में तैनात सफाई मित्रों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इससे घाट क्षेत्र में स्वच्छता सुनिश्चित हो सके। नगर निगम के वार्ड संख्या- 19 कैंथमा में जाम नाले की उराही (सफाई) कर अवरुद्ध जल निकासी को बहाल किया गया। इससे स्थानीय नागरिकों को राहत मिली। वार्ड संख्या- 43 में जल जमाव की शिकायत प्राप्त होने पर नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर एवं पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार सिंह के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था कराई गई। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में सफाई एवं जलज...