रिषिकेष, अगस्त 11 -- अनुरक्षण शाखा गंगा ऋषिकेश एवं राजस्व विभाग की टीम ने जलजमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जलजमाव वाले इलाकों में वाटर पंप से जमा पानी बाहर निकाला गया। जलजमाव वाले विभिन्न इलाकों में बरसाती पानी की निकासी का जिम्मा सिंचाई एवं अनुरक्षण इकाई गंगा को सौंपा गया है। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। उपजिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहरा ने बताया कि आडवाणी प्लॉट सहित तहसील ऋषिकेश अंतर्गत जलभराव वाले संवेदनशील स्थलों को पूर्व में ही चिह्नित किया गया है। अत्यधिक वर्षा के कारण जलजमाव की स्थिति में जल निकासी के लिए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के उत्तरदायित्व निर्धारित किए गए हैं। आडवाणी प्लॉट रायवाला में जल निकासी के लिए उच्च क्षमता के जल निकासी पंप लगाए गए हैं। बंगाला नाला, महादेव खाला, भल्ला फार्म, टिहरी विस्थापित क्षेत्र, श्य...