धनबाद, जून 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद विधायक राज सिन्हा ने शुक्रवार को डीडीसी सादात अनवर से मुलाकात कर नावाडीह एवं रानीबांध के पास हो रहे जलजमाव पर त्वरित कार्रवाई के लिए मिले। विधायक ने डीडीसी से जल्द से जल्द नाली निर्माण एवं जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की। साथ ही शहर के अन्य इलाकों में हो रहे जलजमाव को भी त्वरित रूप से दूर करने की मांग की। विधायक बोले कि डीडीसी ने आश्वस्त किया कि संबंधित विभागों को जल्द निर्देश देकर जलजमाव को तुरंत दूर किया जाएगा। विधायक ने कहा कि पहली बारिश में शहर की यह दयनीय स्थिति हो गई है तो अभी तो पूरा बरसात बाकी है। धनबाद जिला प्रशासन जल जमाव वाले सभी इलाकों को अविलंब चिन्हित कर उस पर आवश्यक कार्यवाही युद्धस्तर पर शुरू करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...