बेगुसराय, दिसम्बर 18 -- बलिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-15 व 16 में सड़क पर जलजमाव की समस्या को लेकर युवा शक्ति के छात्र नेताओं ने नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि संबंधित कार्य का टेंडर भी स्वीकृत हो चुका है तथा नगर परिषद द्वारा कई बार स्थल निरीक्षण भी किया गया है। इसके बावजूद अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। साथ ही, वार्ड संख्या-16 में स्थित एक सरकारी गड्ढा जिसमें वर्षों से बारिश एवं नाले के पानी की निकासी होती थी अब पूरी तरह भर चुका है। इससे जलजमाव की समस्या और भी विकराल हो गई है। नाले एवं सड़क निर्माण के साथ-साथ उक्त गड्ढे की साफ-सफाई एवं उड़ाही कराना आवश्यक हो गया है। आवेदन देने वालों में पीयूष कुमार, नीतीश कुमार, अविनाश कुमार आदि लोगों के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्...