सहरसा, नवम्बर 12 -- कहरा। धेमरा नदी के पूर्व स्थित बहियार क्षेत्र में पानी जमा रहने से पशु चारे की भारी कमी हो गई है। कई एकड़ खेतों में खरीफ धान की फसल पककर तैयार है, लेकिन खेतों में एक फीट से अधिक जलजमाव होने के कारण धान की कटनी प्रभावित हो गई है। किसानों ने बताया कि अगहन माह में धान की कटनी कर उसी के पुआल को पशुओं के चारे के रूप में उपयोग किया जाता है, लेकिन इस वर्ष असमय जलजमाव के कारण फसल की कटनी में देरी होने से पशुओं के सामने चारे का संकट खड़ा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...