बेगुसराय, जून 7 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद से नगर निगम बनने के बाद जल निकासी को ले कई योजनाएं बनाई गई। मसलन 17 बड़े व 350 छोटे नाले बनाये गए। इस पर अरबों रुपये खर्च हो गए। लेकिन जलजमाव की समस्या से निगमवासियों को छुट कारा नहीं मिली। वर्तमान हालत और बदतर है। कारण एन एच 31 किनारे बनाया जा रहा मुख्य नाला का निर्माणाधीन होना। इससे शहरी क्षेत्र के नाले में जमा पानी का मुख्य नाला में जाने में परेशानी होना। बेगूसराय शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी के लिए कई योजनाएं बनी। लेकिन वह कारगर नहीं हो सकी। मुख्य रूप से विभिन्न वार्डों में जल निकासी को लेकर नाले का निर्माण विराट पैमाने पर किया गया लेकिन वर्ष 2006 जब नगर परिषद था उसे समय से स्थाई नहीं रहने के कारण नाला निर्माण में कई तकनीकी खामियां पाई गई। मसलन बिना लेबलिंग कराए ही नाले ...