नोएडा, जुलाई 27 -- नोएडा/ग्रेटर नोएडा। विश्व हेपेटाइटिस डे के एक दिन पहले रविवार को निजी अस्पतालों में जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। मानसून के मौसम में जल व भोजन से फैलने वाले हेपेटाइटिस ए और ई के बढ़ रहे केसों पर चिकित्सकों ने चिंता जाहिर की। सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. निशांत नागपाल ने बताया कि सबसे ख़तरनाक स्थिति तब होती है जब हेपेटाइटिस ए, बी या सी अचानक से 'फुलमिनेंट' हेपेटाइटिस में बदल जाए। इस स्थिति में लिवर अचानक काम करना बंद कर देता है। हेपेटाइटिस सी लिवर कैंसर और सिरोसिस का कारण बन सकता है। 12 हफ्ते की नई दवा से यह अब काबू में आने लगा है। सेक्टर-51 स्थित मैश मानस अस्पताल के जीआई और जनरल सर्जरी के वरिष्ठ डॉक्टर आदर्श कुमार चौहान ने बताया कि नोएडा में हाल के वर्षों में हेपेटाइटिस ए ...