चाईबासा, नवम्बर 14 -- चाईबासा। झारखंड राज्य स्थापना के 25वें गौरवशाली वर्ष के उपलक्ष्य में पश्चिमी सिंहभूम जिले में तांतनगर एवं बंदगांव प्रखंड के 16 अनु जलछाजन क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जलछाजन रैली सह कलश यात्रा निकाली गयी । कार्यक्रम के दौरान झारखंड के इतिहास, गौरव गाथा, यहां की समृद्ध संस्कृति, संपदा एवं ऐतिहासिक धरोहर के संबंध में चर्चा किया गया । कार्यक्रम में पंचायत सचिव, मुखिया एवं वार्ड सदस्य के साथ सैकड़ों संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे। इसके साथ जल स्रोत के समीप 500 से अधिक पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। जल स्रोत के समीप विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई गई तथा श्रेष्ठ रंगोली के लिए पुरस्कार और प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...