अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़। समीक्षा में यह भी सामने आया कि सबसे अधिक शिकायतें जलकल विभाग से संबंधित थीं। अधिशासी अभियंता जलकल के स्तर पर 123 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से केवल 58 मामलों में ही संतोषजनक फीडबैक मिला। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के यहां भी असंतोषजनक फीडबैक का प्रतिशत करीब 57 रहा। डीएम ने इन सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए दिसंबर का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...