लखनऊ, जनवरी 30 -- अपोलो हास्पिटल लखनऊ के सहयोग से जलकल विभाग, नगर निगम, ऐशबाग लखनऊ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। मेयर सुषमा खर्कवाल ने उद्घाटन किया। शिविर में जलकल विभाग में कार्यरत अधिकारियों/नियमित एवं अनियमित कर्मचारियों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। हास्पिटल की टीम ने हार्टअटैक-कार्डियक अरेस्ट की स्थिति मे सीपीआर देकर जान बचाने के लिए डेमो देकर जागरूक किया। बताया कि यह उपचार रोगी को तब दिया जाता है जब किसी व्यक्ति को दिल की धड़कन अचानक रुक जाती है। स्वास्थ्य शिविर में ललित कुमार अपर नगर आयुक्त, कुलदीप सिंह, जीएम जलकल , सचिन सिंह यादव, प्र. अधिशासी अभियंता, धर्मेन्द्र सिंह, वित्त अधिकारी एवं पंकज सोती, लेखाधिकारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...