भागलपुर, अगस्त 17 -- भागलपुर। पानी नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगा कर वोट बहिष्कार का समर्थन करने वाले शहर के पॉश इलाकों में से एक शिव भवन कॉलोनी की समस्या का समाधान ढूंढने नगर निगम की टीम रविवार को कॉलोनी पहुंची। जलकल शाखा की टीम द्वार कॉलोनी में पानी की व्यवस्था का जायजा लिया गया। जहां लोगों को आश्वस्त किया गया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कराया जाएगा और वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में इस मामले को लाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...