गाजीपुर, मई 15 -- गाजीपुर (दिलदारनगर)। नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में कूड़ा -करकट तथा गन्दगी जमा होने से वार्ड के लोगों ने परेशान होकर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी से कूड़ा की सफाई कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि कूड़ा जमा होने से संक्रामक रोग फैलने का भय बना रहता है। जिसके समाधान के लिए नगर के संजय गुप्ता, विकास, दीपक इत्यादि लोगों ने अधिशासी अधिकारी के इस समस्या का समाधान की मांग की है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...