लखनऊ, सितम्बर 17 -- फोटो भी है लखनऊ। प्रमुख संवाददाता जलकल विभाग मुख्यालय में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजा-अर्चना के साथ 50 नए स्टेनलेस स्टील टैंकर जलकल बेड़े में शामिल किए गए। महापौर सुषमा खर्कवाल ने विधिवत पूजा कर इन टैंकरों को जनता को समर्पित किया। इनमें 25 टैंकर 5000 लीटर तथा 25 टैंकर 3000 लीटर क्षमता वाले हैं। स्टेनलेस स्टील निर्मित इन टैंकरों से आपातकालीन स्थिति में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को और सुदृढ़ किया जा सकेगा। महापौर ने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता जनता को सुरक्षित और व्यवस्थित पेयजल उपलब्ध कराना है और यह प्रयास उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा जयंती का महत्व बताते हुए कहा कि यह दिन कर्म, सृजन और सेवा की भावना का प्रतीक है। उन्होंने जलकल विभाग के इस प्रयास ...