कानपुर, मार्च 8 -- कानपुर, संवाददाता। काकादेव में शातिरों ने जलकल के राजस्व निरीक्षक से 1.32 लाख की ठगी कर ली। उन्होंने शिकायत साइबर सेल व पुलिस से की। सर्वोदय नगर निवासी राजीव कुमार दुबे जलकल के जोन-1 में राजस्व निरीक्षक हैं। उनके अनुसार 22 फरवरी को कार्य अवधि के समय साइबर अपराधियों ने 1.32 लाख रुपये निकाल लिए। ठगी उनके दोनों संयुक्त खाते से की गई। काकादेव थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...