लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता जलकल विभाग में अवर अभियन्ता विक्रम सिंह के खिलाफ चल रही विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई ने तूल पकड़ लिया है। नगरीय निकाय निदेशालय, गोमती नगर विस्तार ने जलकल विभाग के अवर अभियंता विक्रम सिंह को तीन दिनों के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। तय समय में जवाब न देने पर आरोप स्वीकार माने जाएंगे और आगे की कार्रवाई अभिलेखों के आधार पर पूरी कर दी जाएगी। निदेशालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार, विक्रम सिंह के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही शुरू की गई थी। इसके अंतर्गत 16 अक्टूबर को अनुमोदित आरोप पत्र नगर आयुक्त के माध्यम से तामील कराया गया, जिसे अभियंता ने 24 अक्टूबर को प्राप्त भी कर लिया था। इसके बावजूद आरोप पत्र का कोई उत्तर अब तक प्रस्तुत नहीं किया गया। उन पर अनियमितता व लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए गए है...