प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज। पानी, सीवर का बकाया बिल 30 सितंबर तक जमा करने वालों को 100 फीसदी ब्याज माफी की छूट मिलेगी। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष का बिल जमा करने वपर 10 फीसदी छूट की अवधि भी 30 सितंबर तक बढ़ाई गई है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने ब्याज माफी और छूट का आदेश जारी किया। जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने बताया कि अवैध कनेक्शन लेने वाले भी 30 सितंबर तक निर्धारित शुल्क जमा कर अपना कनेक्शन वैध करा सकते हैं। इससे पहले नगर निगम ने चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर पर 30 सितंबर तकत के लिए दूसरी बार 10 फीसदी छूट की अवधि बढ़ाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...