हापुड़, फरवरी 13 -- नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा जलकर व गृहकर बढ़ाने का संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल तेजी से विरोध कर रहा हैं। अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को पालिकाध्यक्ष पति श्रीपाल सिंह से मिला। उन्होंने गृहकर और जलकर बढ़ाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। शहरवासियों की समस्या का समाधान न होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वालों ने बताया कि नगर पालिका परिषद ने इस प्रकार वर्ष 2013 में टैक्स दर में वृद्धि की थी, लेकिन अभी तक भी काफी भवन स्वामियों द्वारा बढ़े हुए कर को जमा नहीं कराया गया है। वर्ष 2013 से आज तक सर्किल रेट में भी कोई 10 गुणा वृद्धि नहीं हुई है।कर वृद्धि के लिये शासनादेश में सभी नगर पालिकाओं की समान कर वृद्धि नीति प्र...