बदायूं, जून 11 -- बदायूं, संवाददाता। प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत अल्मोड़ा में चल रहे नेचर स्टडी कम ट्रेकिंग कैंप और एडवेंचर शिविर के पहले दिन 35 स्काउट गाइड ने पहाड़ियों की दुर्गम घाटियों के घने जंगलों के बीच महाकाल मंदिर पहुंचे। प्रकृति के नजदीक जाकर गतिविधियों को जाना। प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में चल रहे इस शिविर में 35 स्काउट गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं। जिले से तीन स्काउट को स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने रवाना किया। नेचर स्टडी कम ट्रैकिंग कैंप की लीडर ऑफ द कोर्स विष्णु विश्वकर्मा ने ट्रेकिंग पर निकले। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि प्रकृति को माता मानें। जल, जंगल और जमीन को बर्बाद न करें। जल, वनौषधियां और आक्सीजन स्वस्थ ज...