गिरडीह, फरवरी 3 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के उदयपुर पंचायत के हरिपालडीह, बेलडीह, चुटियाडीह, चेंगरबाद, चरकमारा सहित विभिन्न गांवों में अभिव्यक्ति फाउंडेशन और जीआईसीआरई के संयुक्त तत्वावधान में जल जंगल जमीन और जीवन बचाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक में गीत, संगीत और नाट्य प्रस्तुति करके ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस विषय में अभिव्यक्ति फाउंडेशन के कार्यकर्ता भीम सिंह ने कहा कि मानव जीवन के लिए प्राकृतिक संसाधनों को संभाल कर रखना जरुरी है। प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। मौके पर फाउंडेशन के कार्यकर्ता राजकिशोर पंडित, जितेन्द्र मुर्मू, बसंती मुर्मू, मंजू देवी, अरुण वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...