पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पीलीभीत। विदेशी सैलानियों के आने का सिलसिला पीलीभीत टाइगर रिजर्व में शुरू हो गया है। जर्मनी के सिगमा रिनजेम क्षेत्र से आए सैलानियों के दल ने जंगल सफारी की। इसके साथ ही जंगल में स्वच्छंद घूम रहे बाघों समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार किया। महोफ और बराही क्षेत्र के रेंज में सैलानियों के दल को जंगल सफारी के दौरान यहां की वादियां और जल स्त्रोत ने काफी प्रभावित किया। इस दौरान जर्मन सैलानियों रेंजर से भी बात की और टूरिस्ट गाइड से जंगल के अंदर की गतिविधियों और नए नए पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारियां लीं। रेंजर सहेंद्र यादव ने बताया कि सैलानियों को जंगल में सात झाल, चूका, वाइफरकेशन समेत अन्य लोकप्रिय स्थलों का भ्रमण कराया गया। सैलानियों ने जंगल और यहां के वातावरण व वन्यजीवों को अद्भुत बताया। बढ़ रहे लगातार सैलानी शनिवार और रव...