प्रयागराज, अप्रैल 4 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ का देश दुनिया में कुछ ऐसा प्रचार हुआ कि त्रिवेणी के जल की विदेशों में मांग बढ़ गई है। जर्मनी से ऑर्डर आने के बाद एक हजार बोतल संगम का जल वहां भेजा जा चुका है। महाकुम्भ के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने संगम के जल को महाप्रसाद रूप में सभी जिलों में पहुंचाने का निर्णय लिया था। अग्निशमन विभाग के जरिए प्रदेश के 75 जिलों में संगम का जल भेजा गया लेकिन अब देश के बाहर भी यही पवित्र गंगा जल भेजने की मांग आई है जिसकी पहली खेप भी प्रयागराज से भेज दी गई है। एनआरएलएम उपायुक्त राजीव कुमार सिंह बताते हैं कि जसरा की नारी शक्ति महिला प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति की तरफ से त्रिवेणी के पवित्र जल की आपूर्ति की जा रही है। इसी क्रम में कांच की एक बोतल में त्रिवेणी का पवित्र जल यहां से जर्मनी भेजा गया है। श्री...