रुडकी, फरवरी 25 -- लंढौरा में निर्माण के चार माह बाद ही स्नानघर की दीवारों में आई दरारों की ठेकेदार ने मरम्मत कर दी है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 24 फरवरी के अंक में लंढौरा में निर्माण के चार माह बाद स्नानघर में आई दरारें शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया था। लंढौरा नगर पंचायत की ओर से करीब चार माह पहले मोक्ष ग्रह की जगह पर स्नानघर का निर्माण कराया गया था। निर्माण के कुछ दिन बाद ही भवन की दीवारों में मोटी दरारें पड़ गई थी। स्थानीय लोगों में नरेश, अनिल, प्रवीण आदि का कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने के कारण इतनी जल्दी दीवारों में दरारें पड़ गई है। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेकर ठेकेदार से मरम्मत का काम कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...