गुमला, अगस्त 11 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड मुख्यालय से महज चार किमी दूर सुरहू गांव में स्थित अल्पसंख्यक विद्यालय आरसी प्राथमिक विद्यालय की हालत बेहद जर्जर है। खपरैल और मिट्टी से बना यह भवन आजादी से पहले वर्ष 1936 में स्थापित हुआ था और तब से अब तक इसकी मरम्मत या जीर्णोद्धार नहीं हुआ।विद्यालय में कक्षा प्रथम से पांचवीं तक की पढ़ाई होती है और फिलहाल इसमें 40 बच्चे नामांकित हैं। पठन-पाठन के लिए दो शिक्षिका पुष्पा सुरीन और मारिया क्लारिन धनवार पदस्थापित हैं। जो नियमित रूप से पढ़ाई करा रही हैं। हालांकि जर्जर भवन बच्चों और शिक्षकों दोनों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। बरसात में खपरैल की छत से कई जगह पानी टपकता है,जबकि कच्ची मिट्टी की दीवारें भीगकर गीली हो जाती हैं। फर्श पर नमी और गीलापन रहने से बच्चे बोरा बिछाकर जमीन पर बैठकर पढ़ाई ...