चतरा, जुलाई 5 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बन्हा मोड़ तक सड़क जर्जर है। करीब आधा किलोमीटर लंबा सड़क जर्जर रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश में हालात और बद से बदतर हो जाती है। हॉस्पिटल से पंचमो-मयूरहंड सड़क के आरईओ रोड तक और बनहा मोड से चौरिया तक सड़क निर्माण किया गया, लेकिन हॉस्पिटल से बनहा मोड तक करीब आधा किलोमीटर लंबा सड़क को छोड़ दिया गया है। जिस कारण आमजन को काफी परेशानी हो रही है। इस रास्ते से होकर बेलखोरी, बनहा, चौरिया, पन्दनी, मायापुर, सनपुरा , अंबातरी समेत दर्जनों गांव के लोगों का आना जाना रहता है। आधे किलोमीटर सड़क की दूरी तय करने में वाहनों को पंद्रह मिनट का समय लगता है। सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। ऊपर से जलजमाव के कारण गाड़ी तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। खराब सड़क के कारण प्रखंड ...