मधेपुरा, नवम्बर 8 -- मधेपुरा। नगर संवाददातासदर प्रखंड अंतर्गत मुरहो पंचायत के एनएच 107 चांदनी चौक से पड़रिया क ी ओर जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है। जर्जर सड़क से आमलोगों क ी आवाजाही मुश्किल हो गयी है। करीब दो किलोमीटर क ी सड़क जगह-जगह या तो धंस गयी है या जर्जर होकर चलने लायक नहीं रह गया है। इस सड़क होकर पड़रिया , गौढेला, भदौल, मछबखरा, धुरगांव, सकरपुरा, बेलारी, हनुमान नगर चौड़ा आदि जगहों पर हर दिन लोगों क ी आवाजाही हो रही है। दिन हो या रात हर समय एंबुलेंस, यात्री वाहन सहित ट्रक व ट्रैक्टर इस सड़क होकर गुजरते रहते है। इसी दौरान जर्जर सड़क पर कई ई-रिक्सा पलट चुके हैं। जिससे कई लोग चोटिल होकर अस्पताल में भर्ती हो चुके है। स्थानीय ग्रामीण व पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव,यशवंत कुमार, उमेश कुमार आदि ने अविलंब सड़क निर्माण क ी मांग आरईओ विभाग से क ी है। मालूम...