मधेपुरा, मार्च 2 -- घैलाढ़, संवाद सूत्रघैलाढ़ बाजार से सहरसा और पंचगछिया स्टेशन को जाने वाली संपर्क सड़क श्रीनगर और भतरंधा चौक की बीच जगह जगह टुट कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क में बड़े-बड़े मेटल और गिट्टी उखड़ने से राहगीर और आसपास के लोग चोटिल हो रहे हैं। गड्ढे में बारिश का पानी इकठ्ठा होने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़क से आवाजाी के दौरान आए दिन राहगीर सड़क में बने गड्डे में गिर कर घायल हो रहे हैं। सड़क की मरम्मत नहीं होने से पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है। थोड़ी सी बारिश में ही सड़क के गड्ढे में पानी भर जाता है। मालूम हो कि यह सड़क प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली बीस हजार आबादी का मुख्य सड़क है। वहीं यह सड़क सहरसा और पंचगछिया स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क है। इस सड़क से छोटे और बड़े गाड़ियों का आना ज...