मधेपुरा, नवम्बर 29 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सिंगयान-दिबरा सड़क वर्षों से जर्जर व क्षतिग्रस्त रहने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यह सड़क मधेपुरा और पूर्णिया जिला को जोड़ती है। सिंगयान पंचायत और पूर्णिया जिले के दिबरा बाजार तक वर्षों से सड़क जर्जर है। आज तक इस ओर विभाग और प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में सड़क का पुनर्निर्माण की बात तो दूर मरम्मत तक नहीं हो पायी है। लगभग सात साल से यह सड़क जर्जर व क्षतिग्रस्त है। बताया गया रजनी पंचायत के प्रसादी चौक के पास मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड से निकलकर धरहारा, सिंगयान, हरिपुर कला, दिबरा बाजार सहित अन्य गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर है। मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद यादव, राजकुमार यादव, रवेन ठाकुर, युगलकिशोर यादव, रतन साह, प्र...