अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, संवाददाता। सरसौल सड़क पर चल रहा निर्माण कार्य अब लोगों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है। सड़क के दोनों ओर की पट्टियाँ खोदकर छोड़ दी गई हैं, जिससे मार्ग काफी संकरा हो गया है। रात में स्ट्रीट लाइटों की कमी के कारण स्थिति और खतरनाक हो जाती है। अंधेरे में गड्ढों और खुली खुदाई का अंदाज़ा न लग पाने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क की यह स्थिति पिछले डेढ़ माह से बनी हुई है। लंबे समय से अधूरे पड़े कार्य के कारण कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों, राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह तो सड़क इतनी संकरी हो गई है कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऊपर से उड़ती धूल लोगों की सेहत पर भी असर डाल रही है। लोगों का कहना है कि मरम्मत कार्य में हो रही लापरवाही और समय पर निगरानी न होन...