आजमगढ़, जुलाई 13 -- बूढ़नपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पंचायत के चौक वार्ड की सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है। जल निकासी के लिए नाली न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। जिससे सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गयी है। बारिश के मौसम में सड़क पर जलजमाव होने से आये दिन लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी नगर पंचायत प्रशासन शिथिल बना हुआ है। जिससे वार्ड के लोगों में आक्त्रोश व्याप्त है। बूढ़नपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 चौक में जल निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। वार्ड की सड़क पहले से ही काफी जर्जर है, उपर से पानी बहने से यह सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है। हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर जलजमाव हो जाता है। जिससे पैदल आने-जाने वालों को दुश्वारियों का ...