गंगापार, जुलाई 4 -- विकासखंड करछना अन्तर्गत दर्जनों गांवों की सड़कें इन दिनों क्षतिग्रस्त हैं। बारिश के मौसम में इन सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। मामले को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस प्रयागराज की तरफ़ से कांग्रेस नेता जितेंद तिवारी व जिलाध्यक्ष सौरभ पाण्डेय के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी करछना अमित मिश्रा से मिल क्षेत्र की खराब हो चुकी सड़क को मरम्मत कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामसभा हर्रई जगदीशपुर में भुजावान बस्ती से कोटेदार के घर तक पच्चीस साल से खड़ंजा क्षतिग्रस्त है। जहां जलजमाव की समस्या बनी है। वहीं पंद्रह वर्षों से बीरपुर कोठी के सामने से खड़ंजा जर्जर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...