बलरामपुर, मई 31 -- गैसड़ी। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत मटेहना पेट्रोल पंप मोड़ से सदाडीह पतुली गांव जाने सड़क की स्थिति जर्जर है। मार्ग से करीब पांच हजारकी आबादी का प्रतिदिन आवागमन रहता है। क्षेत्रवासी साबान, आसिफ, अब्दुल अजीम, मंशाराम, पवन, सोमई आदि ने बताया कि यह सड़क बनने के करीब एक साल के अंदर ही उखड़ गई थी। ग्रामीणों ने उस समय शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। करीब छह साल से जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। लोगों ने जर्जर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...