दरभंगा, मई 23 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय से पश्चिमी भाग को जोड़ने वाली सड़को की स्थिति जर्जर हो गयी थी। पोखराम से सर्दी, रजवनी से काला एवं काला से फुलहरा जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी थी। समाजसेवी श्याम सुंदर चौधरी की पहल पर इसकी मरम्मत करायी गयी है। उन्होंने निजी स्तर पर ईंट के टुकड़े डलवाकर इसकी मरम्मत करायी। श्री चौधरी ने बताया कि सड़क की स्थिति खराब होने पर इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से की थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...